Posts

Showing posts with the label दोहा कविता

ज़िन्दगी एक खेल है!

किस्मत पासे फैंकती, समय चले चाल अपनी मर्ज़ी मन करे, बुद्धि बने है ढाल।। अनुभवों से ज्ञान मिला, विचार का जंजाल  उत्सुक और विवेक का , खेल है बेमिसाल।। ज्ञानी हो या अज्ञानी, अमीर या कंगाल  सबके सब है खेलते, दिन महीने व साल।। उम्र सारी बीत गई, न छूटा मोहजाल  समझ-समझ के न समझे, मृत्युलोक का जाल।। मौसम अहसासों भरा, चाह का भक्तिकाल  पहेली है दिन-रात की, बीता जीवनकाल।।