करोना मुक्त भारत🙏⚘

Thank you so much all medical staffs 🙏⚘
एक रिश्ता और भी है
खुद से खुद के लिए।।

मिलना जुलना तो होता रहेगा
थोड़ी दूरी रखें जीने के लिए।।

सब कुछ भूलकर डाॅक्टर
तैनात है लड़ने के लिए।।

थाली-ताली तो सब ठीक है
घर पर रहो थैंक्यू कहने के लिए।।

यहाँ अपना-पराया कोई नहीं
तैयार है करोना फैलने के लिए।।

संकल्प है सरकार के साथ हैं
करोना को मिटाने के लिए।।

कमजोर ना होंगे डटे रहेंगे
स्वस्थ आज और कल के लिए।।

हाथ बार-बार धोते रहेंगे
जगह ना मिले छुपने के लिए।।

सब अपना-अपना ख्याल रखें
करोना मुक्त भारत के लिए।।

जय हिन्द जय भारत 🙏⚘

Comments

Popular posts from this blog

कर्म ही सत्य है!

आलस

सरस्वती माँ शारदे