Posts

Showing posts from March, 2020

करोना मुक्त भारत🙏⚘

Image
Thank you so much all medical staffs 🙏⚘ एक रिश्ता और भी है खुद से खुद के लिए।। मिलना जुलना तो होता रहेगा थोड़ी दूरी रखें जीने के लिए।। सब कुछ भूलकर डाॅक्टर तैनात है लड़ने के लिए।। थाली-ताली तो सब ठीक है घर पर रहो थैंक्यू कहने के लिए।। यहाँ अपना-पराया कोई नहीं तैयार है करोना फैलने के लिए।। संकल्प है सरकार के साथ हैं करोना को मिटाने के लिए।। कमजोर ना होंगे डटे रहेंगे स्वस्थ आज और कल के लिए।। हाथ बार-बार धोते रहेंगे जगह ना मिले छुपने के लिए।। सब अपना-अपना ख्याल रखें करोना मुक्त भारत के लिए।। जय हिन्द जय भारत 🙏⚘

#करोना

Image
जहाँ इंसान अपनी जान बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, वहीं पृथ्वी ने बिना एक पल गवाये चुप चाप अपने आप को स्वस्थ  (recover) कर लिया। प्रकृति अपने आप को स्वयं ही  स्वस्थ कर लेती है, यही प्रकृति का नियम है हम इंसानों को प्रकृति के इस नियम से सिखना चाहिए। हमें कुछ देर के लिए, या कभी कभी सब कुछ छोड़ कर प्रकृति के साथ बैठना चाहिए और उससे सिखना चाहिए कि बिना शोरगुल किये अपना काम कैसे किया जाता है।  #एक छोटा सा विषाणु धरती के गर्भ से बाहर निकला है  तो पूरे मानव सभ्यता खतरे में आ गयी है। धरती ने न जाने ऐसे ही कितने प्रकार के, इससे भी खतरनाक विषाणु अपने अंदर छिपाये है।🍁

दिल मेरी सुनता ही नहीं!

तुझ बिन अधूरी है ख्वाहिशें तुमसे मिलने कि है साजिशें  अब दिल मुझे मिलता ही नहीं कि दिल मेरी सुनता ही नहीं।। तेरा आने का वादा है तुझसे मिलने का इरादा है ये दिल तुझे भुलता ही नहीं कि दिल मेरी सुनता ही नहीं।। खो जाए तेरी यादों में ढुँढता है तुझको गलियों में ये दिल अब लौटता ही नही कि दिल मेरी सुनता ही नहीं।। सपने आंखों में सजाये कितने नगमे गुनगुनाये सहम कर कुछ कहता ही नहीं कि दिल मेरी सुनता ही नहीं।। कितनी सदियां यूं बीत गयी बरसों तेरी खबर न आयी ये दिल अब धड़कता ही नही कि दिल मेरी सुनता ही नहीं ।।

चालाक आदमी बोला

Image
आज मैंने चालाक आदमी को देखा अपनी बंद खिड़की के शीशे से, वह सड़क पर कभी इधर कभी उधर लड़खड़ाते चल रहा है। चारों ओर धुआँ और आग ही आग है. गली, मोहल्ले सब जल रहे हैं तभी मैंने अपनी बंद खिड़की से देखा, कि एक भीड़  सड़क के  ओर से दौड़ती आ रही है, नारे लगाते, हाथ में डंडे लिए. जो रास्ते में है सब जलाते, चालाक आदमी के पास पहुँचे, उन्होंने उससे नाम पुछा और नारे लगाने को कहा पर वह सबका चेहरा देखकर हंस रहा है, भीड़ ने उसे पागल कहा और वहाँ से चली गईं। तभी दूसरी ओर से एक और भीड़ आ गई है, उसने भी नाम पुछा और नारे लगाये , चालाक आदमी अभी भी उनके चेहरे देख कर हस रहा है। वो भी उसे छोड़ कर आगे बढ़ गए हैं। चालाक आदमी आगे बढ़ने लगा कि पुलिस आ गयी, पुलिस ने कहा ' अबे पागल है ! यहाँ बीच सड़क पर क्या कर रहा है। तूने शराब पी हुईं है, यहाँ मर वर जायेगा, जा घर जा- परिवार वाले परेशान होंगे, जा घर जा , चालाक आदमी ने पुलिस को रुकने का इशारा किया और जेब में हाथ डालकर कुछ दिखाने लगा। पुलिस ने कहा ' अबे ये राख है इसका हम क्या करें। हमेशा चुप रहने वाले 'चालाक आदमी, आज बोला .....  अब मैं, अपना प...