हमारी राजनीति

   अंग्रेज आये हिन्दू-मुसलमान को आपस में लड़ाकर सालों तक राज किया, आजादी के समय भी आपस में लड़ाकर देश का विभाजन कर दियाऔर जाते-जाते हिन्दू-मुसलमान की राजनीति सिखा गये।जो आज तक कायम है।
देश के मुद्दे को छोड़ कर चीन-पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात करते है। सभी जानते है सीमाओं की रक्षा करने के लिए सेनायें हरदम तैयार रहती हैं। हमको पूरा भरोसा है कि देश सुरक्षित हैं। फिर भी नेता देश के बात छोड़ कर हिन्दू-मुसलमान, चीन-पाकिस्तान और राष्ट्रवाद पर भाषण देते हैं और चुनाव में वोट देने की अपील करते हैं। 70साल के बाद भी  देश में बहुत सारी परेशानियाँ है, चाहे  पीने का पानी हो,  शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधायें और भी कई परिस्थितियाँ है जो आज भी एक वर्ग तक नहीं पहुँच पातीं है। देश में आज भी आर्थिक तंगी है जिसे सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।  चुनाव देश के मुद्दों पर हो। ना की बातों और वादों पर, जिस भी पार्टी को मौका मिले वो देश को एक कदम आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हो। देश सर्वप्रथम है।
   जय हिन्द जय भारत ⚘
                                    
                                      #देवी

Comments

Popular posts from this blog

कर्म ही सत्य है!

आलस

सरस्वती माँ शारदे