हमसफर

हमसफर मेरे हमसफर
साथ तेरा यूँ ही उम्र भर।।

तू आकाश नीला
मैं चंचल सी हवा,
तू बदरा पिया
मैं प्यासी धरा।
यूँ ही साथ रहें हम उम्र भर।
हमसफर मेरे हमसफर।।

तुम बाग का हर रंग
मैं तितली बेरंग,
मेरे सनम तेरे संग
जीवन का हर रंग।
इन्द्रधनुषी हो गई डगर।
हमसफर मेरे हमसफर।।

मैं ओश की बूूँद
तुम सूर्य तारा,
मैं जुगनू
तुम अंधियारा,
मैं जल की धारा
तुम हो किनारा।
बहती रहूँ यूँ ही बेखबर।
हमसफर मेरे हमसफर।।
साथ तेरा यूँ ही उम्र भर।।

Comments

Popular posts from this blog

कर्म ही सत्य है!

आलस

सरस्वती माँ शारदे