जीवन के दिन चार

जीवन के दिन चार
रे भैया
जीवन के दिन चार।
प्रभु नाम की माला जपना;
प्रभु नाम की माला जपना
कट जायें दिन चार
रे भैया!
जीवन के दिन चार।
दो दिन दुख के दो दिन सुख के;
दो दिन दुख के दो दिन सुख के
बीत गये दिन चार
रे भैया!
जीवन के दिन चार।
एक सहारा प्रभु का द्वारा;
एक सहारा प्रभु का द्वारा
बाकी सब बेकार
रे भैया
जीवन के दिन चार।।

Comments

Popular posts from this blog

कर्म ही सत्य है!

आलस

सरस्वती माँ शारदे